SAGAR : धार्मिक आस्थाओं पर ठेस पहुंचा रही है भाजपा सरकार – सुरेंद्र चौधरी (कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष MP CONGRESS)
म.प्र.कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र चौधरी ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान , केंद्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर प्रकरण दर्ज करने की उठाई मांग।
भूमिका भास्कर संवाददाता सागर – मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र चौधरी ने मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार पर धार्मिक आस्थाओं पर ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में एक तरफ जहां गणेश पूजा, दुर्गा पूजा सहित अन्य धार्मिक आयोजनों के पंडाल लगाने पर कोविट – 19 की गाइडलाइन का हवाला देते हुए रोक लगाई गई है। वहीं दूसरी ओर ग्वालियर में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर व राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तथा भाजपा नेताओ द्वारा शासकीय तंत्र की पूरी ताकत लगाकर हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा की गई हैं। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कोविट- 19 को लेकर जारी गाइडलाइन के मुताबिक ग्वालियर में आयोजित किया गया भाजपा का सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम अपराध की श्रेणी में आता है। श्री चौधरी ने मांग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कार्यक्रम में शामिल भाजपा नेताओं पर प्रकरण दर्ज किया जावे। श्री चौधरी ने चेतावनी दी है कि कांग्रेस पार्टी शासन/ प्रशासन के दोहरे रवैए को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी ।