DAMOH : नहर से होते हुए मगरमच्छ पहुंचा गांव, वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू करके पकड़ा,जबेरा तहसील के सगरा गांव का मामला।

0
IMG-20200822-WA0282


मयंक जैन जबेरा – सगोनि रेंज की सगरा बीट के ग्राम सगरा मैं शनिवार की सुबह गांव से लगी नहर से होते हुए 9 फीट का मगरमच्छ वस्ती के पास पहुंचने से गांव अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया दहशतजदा ग्रामीणों ने मगरमच्छ की सूचना वन विभाग की टीम की टीम को दी गई सूचना लगते ही सगोनि रेंजर गणेश दुवें डिप्टी रेंजर राकेश भट्ट बीटगार्ड हलधर भगीरथ अहिरवार ने ग्रामीणों की मदद से बड़ी मसक्कत के बाद 9 फीट के मगरमच्छ का रेस्क्यू किया गया और मगरमच्छ की वन विभाग के बाहन से मगरमच्छ के लिए संरक्षित रानीदुर्गावती अभ्यारण सिंगौरगढ़ जलाशय मैं छोड़ा गया गौरतलव हो कि जिले के सवसे बड़े जलाशय माला मानगढ़ का शुक्रवार की बारिश के चलते कल दोपहर मैं बेस्टवेयर चालू हुआ था और जलाशय से निकली शून्य नदी बाढग़्रस्त होने की बजह से समीपी ग्राम सगरा मैं नहर से होते हुए मगरमच्छ वस्तियो मैं घुसने की घटनाएं वारिश मैं जलाशय से लगे ग्रामों घुसने का खतरा वारिश के मौसम मैं अक्सर बढ़ जाता है!

Loading

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!