DAMOH: शराब दुकान के अंदर सोते रहे दो कर्मचारी, रात्रि में 2 बजे देखा तो केश की पेटी गायव।
सीसीटीवी कैमरे मैं चोरी करते चोरों की तस्वीर हुई कैद लेकिन मास्क पहने चोरों की नही हो पा रही आसानी से पहचान,
पुलिस छानबीन शुरू की दी है
मयंक जैन जबेरा – कोरोना संक्रमण के खौफ के बीच चल रहे लॉकडाउन में भी चोरों के हौसले बुलंद है।जबेरा थानां मुख्यालय पर स्टेट हाइवे जनपद मार्ग पर संचालित शराब दुकान मैं बीती रात्रि चोरों के द्वारा दुकान मैं रखी 40 हजार की नगदी राशि से हांथ साफ करने वाला घटना क्रम सामने आया है जिससे एक वार फिर जबेरा – थाना मुख्यालय पर चोरी की घटनाओं बढ़ती हुई दिखाई दे रही है ।कोरोना संक्रमण से जंहा महामारी के चलते बेरोजगारी बढ़ रही वहीं आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए चोर बेखोफ होकर चोरी अंजाम देने से नही चूक रहे चोरी की घटनाओं को बड़े ही सातिर तरीके से अंजाम दिया जा रहा है मामला है जबेरा की शराव दुकान का जंहा चोरो को शराब दुकान में लगे सी सी टी वी कैमरे का भी भय नही रहा।उन्होंने शराब दुकान में लगे टीन चद्दर के नट तोड़कर चद्दर हटाकर चोरी की घटना को बेखोफ तरीके से अंजाम दिया है जिसकी भनक शराब दुकान मैं सो रहे दो कर्मचारियों तक नही लगी शराब दुकान के मैनेजर संजू यादव ने बताया कि रात्रि करीब 2 बजे सेल्स मेन नंद किशोर राय का फोन आया कि दुकान में चोरी हो गई है।जिसकी भनक तक दुकान मैं सोते रहे नंदकिशोर राय और कमलेश राय सैलसमेंन को तनिक भी नही लगी और जब जाकर देखा तो दुकान की केश की पेटी पीछे गोदाम में रखी थी।खोलकर देखा तो नगदी गायब थी जिसमे दिन भर की बिक्री की राशि 40 हजार रुपये रखे होने की बात बताई जा रही है साथ मे एक बियर के पेटी भी चोर साथ ले गए है जिसकी सूचना तुरंत मैनजर संजू यादव ने जबेरा पुलिस को सूचना दी गई है जिसकी जांच में थाना प्रभारी कमलेश तिवारी सहित पुलिस जुट गई है ।सीसीटीवी कैमरे मैं चोरी करते हुए चोरों की फुटेज तो कैद लेकिन फेश मास्क की बजह से पहचान कर पाना मुश्किल है।वही पुलिस को चोरों की पहचान करने मे परेशानी बढ़ती हुई नज़र आ रही है ।हैरानी की बात तो यह है जबेरा थाने में ही दो दिन पहले गुवरा शराव दुकान में इसी तर्ज पर चोरी की घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है जिसमें चोरों के कपड़े व हुलिया लगभग एक जैसा ही है।बताया जा रहा है जिससे प्रतीत होता है लगातार शराब दुकानों मैं हो रही सुनियोजित तरीके से चोरियों के मामले पुलिस की सुस्ती का फायदा उठाकर चोर मस्त है और एक के वाद एक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है!