प्रदीप बृजपुरिया बने समिति अध्यक्ष।

0
IMG-20220119-WA0059.jpg

IMG-20220119-WA0059.jpg

समिति की बैठक में सर्वसम्मति से किया नियुक्त

इमरान खान गाडरवारा

एक दशक से समाजहित में सामाजिक संगठन श्री साईं श्रद्धा सेवा समिति की गतदिवस संरक्षक मंडल की बैठक का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम साईं बाबा के तैलचित्र की पूजा अर्चना कर बैठक प्रारंभ की गई जिसमे संरक्षक मंडल सदस्य डॉ. कुशलेन्द्र श्रीवास्तव, अशोक राय, समिति संस्थापक आशीष राय, सचिव बबलू कहार, कोषाध्यक्ष सकिर खान की उपस्तिथि में समिति की सम्पूर्ण इकाईयों को एक सूत्र में समाहित कर नवीन कार्यकारणी एवं सदस्यता अभियान का प्रस्ताव पारित हुआ । संरक्षक एवं मुख्य कार्यसमिति की रजामंदी के उपरांत प्रदीप ब्रिजपुरिया को समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया । तदपश्चात साईं चुनरी एवं उदी लगाकर कार्यप्रभार सौपाकर पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया गया । साथ ही संगठन के आगामी कार्यक्रमो एवं नवीन सदस्यता अभियान पर भी विस्तृत चर्चा हुई । ब्रिजपुरिया की नियुक्ति पर शुभचिंतको ने उन्हें शुभकामनाये प्रेषित की ।

Loading

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!