जनपद मुज़फ्फरनगर में गुरुवार को कोरोना का कहर जारी रहा।

मो. आरिश मुज़फ्फरनगर – गुरुवार को आयी रिपोर्ट के अनुसार जनपद में कोरोना के 432 नए मरीज मिले है। कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। गुरुवार को 250 संक्रमितों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। फिलहाल जनपद में कोरोना 3480 केस एक्टिव है। जनपद में कोरोना से जिला प्रशासन के अनुसार 145 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जनपद में गुरुवार को आरटीपीसीआर से 102, एंटीजन टेस्ट से 317, प्राइवेट लैब 9 व अन्य जनपद से 4 नए मरीज मिले है। जनपद में कोरोना के गुरुवार को 432 नए मरीज मिले है। कोरोना का संक्रमण जनपद में बढ़े स्तर पर फैल रहा है। मोहल्ला रामपुरी निवासी 33 युवक को कोरोना संक्रमित होने पर तीन दिन पूर्व मैडिकल कालेज भर्ती कराया गया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी। गुरुवार को 250 संक्रमितों के ठीक होने पर एक्टिव मरीजों की संख्या 3480 पर पहुंच गयी है। जनपद में अभी तक कोरोना के 13613 केस मिल चुके है, जिसमें से 9988 संक्रमितों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। जनपद में कोरोना का कहर का प्रकोप बढे स्तर पर फैल रहा है। स्थिति प्रत्येक दिन जनपद में बिगड़ती जा रही है। उसके बावजूद लोग लगातार लापरवाही दिखा रहा है। शहर के बाजारों में गुरुवार को भीड़ में उपस्थित अधिकतर लोग बगैर मास्क के घूमते नजर आए हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!