जिलाधिकारी ने कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत मेडिकल काॅलेज का निरीक्षण किया।

मो. आरिश मुजफ्फरनगर – कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने मुजफ्फरनगर मेडिकल काॅलेज जाकर स्वास्थ्य विभाग, मेडिकल के चिकित्सकों व अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि पाजिटिव व्यक्ति मिलने पर उनके घर के आस पास व घर के सदस्यों का तत्काल सैंम्पल एकत्र किया जाये। इसके किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता न बरती जाये। उन्होने कहा कि शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्रों मे पाॅजिटिव मिलने पर तत्काल सैनेटाइजेशन की कार्यवाही की जाये। सैनेटाईजेशन निरन्तर कराया जाये। उन्होने कहा कि माॅस्क न लगाने वालों के विरूद्व अभियान चलाया जाये और उनसे जुर्माना वसूला जाये। सैम्पलिंग व काॅनटैक्ट ट्रेसिंग में कोई शिथिलता न बरती जाये। उन्होने निर्देश दिये कि कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत गांवों व वार्डो में नियमित सफाई, फाॅगिग व सैनेटाईजर छिडकाव किया जाये। उन्होने निर्देश दिेये कि कोरोना पाॅजिटिव मिलने पर तत्काल सैनेटाईजेशन की कार्यवाही की जाये। इस अभियान में कोविड-19 रोग के संक्रमण के दृष्टिगत विशेष सावधानियां अपनाते हुए आवश्यक निर्देशों का अनुपालन किया जाये। उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु और अधिक प्रचार प्रसार कराया जाये। उन्होने निर्देश दिये कि होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों से निरन्तर उनके स्वास्थ्य के बारे में निरन्तर संवाद बनाये रखें।
जिलाधिकारी ने मुजफ्फरनगर मेडिकल काॅलेज के मेडिकल स्टाॅफ, नोडल अधिकारी को व सीएमओं को निर्देश दिये कि प्रत्येक दिन कोरोना संक्रमित मरीजों से उनके स्वास्थ्य व अन्य विषयों पर बात की जाये। उनके स्वास्थ्य का प्रत्येक स्तर पर ध्यान रखा जाये। उन्होने निर्देश दिये कि मुख्य चिकित्साधिकारी वार्ड में जाकर स्वंय विजिट करे। इस अवसर पर उन्होने कंट्रोल रूम के माध्यम से उपचार ले रहे कोरोना संक्रमित मरीजों को दी जा रही सुविधाओें व व्यवस्थाओं को भी देखा। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने द्वारिका सिटी में कोविड केयर सैन्टर बनाये जाने हेतु व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एम एस0 फौजदार, नगर मजिस्ट्रेअ अभिषेक सिंह सम्बन्धित अधिकारी व चिकित्सक उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!