कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के लिए तितावी पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान।

मो. आरिश मुज़फ्फरनगर:-

कोरोना लगातार प्रसार रहा है अपने पैर लेकिन कुछ लोग नहीं आ रहे हैं अपनी हरकतों से बाज।

बिना मास्क वाले दर्जनभर व्यक्तियों के काटे चालान।

बेवजह घूमने वाले व्यक्तियों पर अपनाया तितावी थाना प्रभारी राधेश्याम यादव ने सख्त रवैया।

सीओ फुगाना शरद चंद शर्मा व तितावी थाना प्रभारी राधेश्याम यादव ने चलाया बिना मास्क वाले व्यक्तियों के खिलाफ जबरदस्त चेकिंग अभियान।

लगातार पुलिस और प्रशासन लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए कर रहा है प्रयास लेकिन कुछ लोग नहीं है समझने को तैयार कर रहे हैं अपनी व अपने घर वालो की जिंदगी से खिलवाड़।

सीओ फुगाना शरद चंद शर्मा की अपील बिना मास्क लगाए घर से ना निकले बाहर व अगर जरूरी है काम तो ही निकले घर से बाहर साबुन से हाथ बार-बार धोए सैनिटाइजर का करें इस्तेमाल और हाथ ना मिलाएं दूर से ही चलाए काम।

तितावी थाना क्षेत्र के बघरा चेक पोस्ट पर चलाया चेकिंग अभियान।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!