नोहटा में केजीएच फैक्ट्री में छापेमार कार्यवाही का मामला,सेंट्रल जीएसटी को टीम 5 दिन बाद भी पूरी नही कर पाई अपनी जांच।
अभिषेक खरे बनवार। नोहटा में सेंट्रल जीएसटी की टीम द्वारा केजीएच फैक्ट्री में की गई छापेमार कार्रवाई की जांच अभी भी जारी है। टीम द्वारा अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि फैक्ट्री संचालक द्वारा कितने करोड़ का चूना सरकार को लगाया है। बता दें कि छापेमार कार्रवाई गुरुवार को हुई थी। अभी तक टीम टैक्स चोरी के अनुमान के बीच ही झूल रही है।हालांकि टीम से जुड़े अफसर जल्द ही इसका खुलासा करने की बात कर रहे हैं। इधर, पांचवें दिन भी फैक्ट्री संचालक जीएसटी टीम के समक्ष पेश नहीं हुआ हैं। इससे टैक्स चोरी करने का संदेह और भी गहरा रहा है। बहरहाल अधिकारी जांच पूरी होने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचने की बात कर रहे हैं। इधर, दमोह जिले में सेंट्रल जीएसटी की छापेमार कार्रवाई लगातार बढ़ रही है। इस टीम से जुड़े एक अधिकारी के अनुसार दमोह जिला जीएसटी चोरी मामले में टारगेट पर है। आने वाले दिनों में कई बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर सेंट्रल जीएसटी की टीम छापेमार कार्रवाई कर सकती है। लगातार हो रही छापेमार कार्रवाई से व्यापारियों में भी हड़कंप है। इसका असर यह है कि जीएसटी अदा करने व्यापारी आगे आ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक पिछले एक महीने में जिले के व्यापारियों द्वारा करोड़ों रुपए का जीएसटी शुल्क व्यापारियों द्वारा अदा किया गया है। सेंट्रल जीएसटी के अधीक्षक प्रमोद पांडेय का कहना है कि अभी जांच पूरी नहीं हुई है। जांच पूरी होने के बाद टैक्स चोरी की सही जानकारी मिल पाएगी।