गुमशुदा 3 वर्ष के बच्चे को हिंडोरिया पुलिस ने किया दस्तयाब।
बनवार। जिले के हिंडोरिया थाना पुलिस द्वारा गुमशुदा 3 वर्ष के बच्चे की 1 घंटे में दस्तयाबी की जाने की कार्रवाई की गई. प्रेस नोट के अनुसार बताया गया कि दिनांक 23 मई के प्रातः करीब 8 बजे थाना हिंडोरिया क्षेत्र का 3 वर्ष का बच्चा यशवंत चौहान कहीं गुम हो जाने की सूचना पर थाने में प्राप्त होने पर हिंडोरिया पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए 1 घंटे के भीतर के गुमशुदा बच्चे को दस्तयाब कर बच्चे के पिता भारत सिंह चौहान को सुपुर्द किया गया. बच्चे को दस्तयाब साफ करने में थाना प्रभारी हिंडोरिया संधीर चौधरी, सब इंस्पेक्टर शेष कुमार दुबे, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 158 अभिषेक चौबे, आरक्षक 01 संदीप तिवारी, आरक्षक आरक्षक 833 महेंद्र, आरक्षक 722 आकाश कोष्टी, महिला आरक्षक 299 चांदनी, महिला सैनिक 267 हीराबाई की विशेष भूमिका रही है.