आखिर किस लिए एक लाख लोगों से हस्ताक्षर करवाएंगे ? जाने।
एक लाख लोग करेंगे हस्ताक्षर—
जावरा को जिला बनाने की मांग को लेकर सोलंकी की पद यात्रा शुरू, 28 तक चलेगी
रतलाम। शिरीष सकलेचा
जावरा को जिला घोषित करने की मांग लगातार जोर पकड़ती जा रही है इसी क्रम में जावरा शहर एवं ग्रामीण के प्रबुद्ध जनों द्वारा जन अधिकार मंच का गठन किया गया है जो जावरा को जिला घोषित किए जाने तक इस अभियान को जन आंदोलन बनाने की लड़ाई लड़ेगा । जन अधिकार मंच के वीरेंद्र सिंह सोलंकी एडवोकेट ने बताया कि पिछले 20 वर्षो से अधिक समय से जावरा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि लगातार जिला बनाए जाने की पुरजोर मांग करते आए हैं परंतु मध्य प्रदेश की सबसे बड़े अनुभाग में से एक जावरा होने तथा जिला बनाए जाने की प्रत्येक अहर्ता होने के बावजूद सरकार का ध्यान नहीं है इसलिए इस विषय को जनांदोलन बनाए जानें के लिए जनजागरण अभियान के तहत एक पदयात्रा जिसे जावरा गौरव यात्रा नाम दिया गया है । उक्त पदयात्रा कल दिनांक 23 मई से प्रसिद्द धार्मिक स्थल श्री होली हनुमान जी से दर्शन उपरांत ग्राम मावता से प्रारंभ हुई। प्रथम दिवस ग्राम रानायरा, रिछा देवड़ा, सेमलखेड़ी होकर भटखेड़ा पहुँची। सोलंकी ने बताया कि उक्त जावरा गौरव यात्रा सम्पूर्ण जावरा विधानसभा के प्रत्येक गांव के प्रत्येक घर पहुंचेगी जिसमे जावरा जिला बनाए जानें के समर्थन में एक लाख लोगों से हस्ताक्षर कराने का लक्ष्य रखा गया है। सोलंकी ने सभी राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक संगठन से सहयोग की अपील की है ।
कर रहे जनसंपर्क ,जुटा रहे समर्थन–/
जावरा को जिला बनाने की मांग को लेकर पदयात्रा पर निकले सोलंकी ग्रामीण जनों से जन संपर्क करते हुए उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं वहीं ग्रामीण जन जावरा को जिला बनाने की उनकी मांग का भरपूर समर्थन करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। ग्रामीण जनों द्वारा सोलंकी को धन्यवाद देते हुए उनका स्वागत किया जा रहा है।