विधायक की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री विवाह निकाह योजना की बैठक संपन्न,आधिकारियों के साथ विवाह स्थल का लिया जायजा।
अभिषेक खरे बनवार। मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह निकाय योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में निरंतर संपूर्ण मध्यप्रदेश में आयोजित कराया जाता है। इसी क्रम में दमोह जिले की सबसे बड़ी विधानसभा जबेरा में भी मुख्यमंत्री विवाह निकाह योजना का आयोजन 29 मई को हाई स्कूल ग्राउंड परिसर नोहटा में किया जाना है। इस आयोजन की रूपरेखा एवं विवाह स्थल का जायजा जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने अधिकारियों के साथ लिया। वही विधायक ने आवश्यक सुविधाओं के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया। बैठक एवं स्थल निरीक्षण के दौरान एसडीएम अविनाश रावत, जबेरा सीईओ रामेश्वर पटेल, तेंदूखेड़ा सीईओ मनीष बागरी, जबेरा तहसीलदार विवेक व्यास, नायब तहसीलदार नीलू बागरी, नोहटा थाना प्रभारी विकास चौहान सहित जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी रही। विधायक ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के आवेदन 22 मई तक जनपद जबेरा में स्वीकृत किए गए हैं।