आलोट में भाजपाइयो का गुस्सा खाकी पर क्यो फूटा?,जाने
भाजपाईयो का अवैध वसूली को लेकर खाकी पर फूटा गुस्सा, कांग्रेस बोली यह है जंगल राज
5 घंटे बाद ज्ञापन देकर धरना किया समाप्त
रतलाम। शिरीष सकलेचा
अवैध उत्खनन की कार्रवाई के दौरान पुलिस पर किसानों ने अवैध वसूली और प्रताड़ित करने के किसानों के आरोप के बाद भाजपा का गुस्सा भी आज फुट पड़ा।
भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह आंजना अपने साथियों सहित मंगलवार को सुबह 11 बजे थाना परिसर में ही पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश कोठारी अभिभाषक संघ अध्यक्ष एवं भाजपा नेता प्रहलाद सिंह परिहार पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष पवन शर्मा अनिल भरावा नवीन मीणा , दिलीप सिंह डोडिया ,आदि नेता एवं प्रताड़ित किसानों के साथ धरने पर बैठ गए भाजपा नेताओं का पुलिस पर आरोप था कि पुलिस अवैध खनन के नाम पर झूठी कार्रवाई कर किसानों को परेशान कर रही है बारिश का समय आने वाला है उसके पूर्व खेतों पर पानी का रास्ता पानी का रास्ता निकालने का काम पाइप लाइन डालने का काम जमीन लेवलिंग का काम कच्चे मकान के मटेरियल फेंकने का काम किसान कर रहे थे तभी वहां पर पुलिस पहुंच जाती है और कार्रवाई के नाम पर अवैध वसूली कर रही है , और किसानों को परेशान किया जा रहा है उधर धरना स्थल पर उपस्थित विक्रमगढ़ के किसान गोपाल पिता अमरचंद माली ने शपथ पत्र देकर बताएगी मेरे मकान का अनुपयोगी मलबा उठाने का कार्य जेसीबी द्वारा राम सिंह की जेसीबी द्वारा किया जा रहा है l सभी रात्रि में 1 बजे आलोट थाने से 2 पुलिसकर्मी आए और मकान बनाने की बात कही और कहा कि प्रकरण नहीं बनाना है तो 15हजार रुपए दे दो , उन्होंने घबराकर 10, हजार रुपए दिए पुलिस वाले वहां से चल दिए , जेसीबी ड्राइवर भारत पिता शंकरलाल मालवीय पिपलिया सिसोदिया ने बताया कि सोमवार मंगलवार रात्रि में दूधिया के विनोद पंडित के कुए का मटेरियल फेंकने का कार्य जेसीबी द्वारा कर रहा था रात्रि करीब 2 बजे चार पुलिसकर्मी आए और कहां की अवैध खनन कर रहे हो, गलौज की और 50 हजार की मांग की तो मैंने जैसे तैसे उन्हें 20 हजार दिए इसी प्रकार अन्य किसान ने भी पुलिस पर अवैध वसूली के आरोप लगाए हैं l
मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता डॉक्टर योगेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि किसान एवं भाजपा नेता स्वयं पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप लगा रहे हैं पूर्व में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भ्रष्टाचार की बात कही थी आज उन्हीं के कार्यकर्ताओं ने थाने पर धरना देकर इसकी पुष्टि कर दी है l यह शिवराज नही जंगल राज है। पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच होना चाहिए l
थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह सेंगर ने बताया कि शासन के आदेश से अवैध खनन पर कार्रवाई की जा रही है, मंगलवार को सुबह मुखबिर की सूचना पर जलोदिया के पास लूणी नदी से मिट्टी का अवैध खनन कर ट्राली में भरा जा रहा था मौके पर पुलिस पहुंची वहां से एक जेसीबी और 2 ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी से भरी हुई पकड़ कर मिट्टी चोरी एवं खनिज अधिनियम सहित अन्य धाराओं में प्रकरण चालक अंकित पिता गोपाल नायक निवासी पिपलिया सिसोदिया ईश्वर पिता गोवर्धन राजपूत निवासी जलोदिया एवं रमेश पिता मांगीलाल सूर्यवंशी निवासी पिपलिया सिसोदिया के साथ थाने पर खड़े कर आए हैं और इन तीनों चालकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है, और इन्हें सूचना पत्र देकर छोड़ा गयाl पुलिस पर पैसे के आरोप लगाना निराधार है l
उधर एसडीओपी शाबेरा अंसारी की समझाइश के बाद धरना दे रहे नेताओं ने ज्ञापन देकर धरना समाप्त कर दिया है उधर एसडीओपी ने कहा कि पुलिस पर जो आरोप लगे हैं उनकी जांच करवाई जाएगी जो भी दोषी होगा उनके खिलाफ कार्रवाई होगी l