SAGAR : ई-कॉमर्स कंपनी फोन पे का कस्टमर केयर बनकर बंडा के युवक से ठगी, 35,000 का लगाया चूना

आशीष जैन सागर – ई-कॉमर्स कंपनी फोन पे का कस्टमर केयर बनकर बंडा तहसील के फतेहपुर गांव के युवक रघुराज यादव पिता श्याम यादव के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के खाते से ₹35000 का चूना लगाने का मामला सामने आया है। बंडा थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर 11:30 बजे फोन पे कस्टमर के द्वारा रघुराज यादव को फोन लगाकर कहा गया कि आपके ₹5000 का रिफंड हुआ है और आप अपने खाता में ऐड कर लो आवेदक ने जैसे ही फंड का पैसा अपने खाता में ऐड किया तो आवेदक के खाते में से ₹5000 रिफंड नहीं हुए। फोन पे कस्टमर के द्वारा दोबारा कॉल आया कि आप अपना फोन पे का गोपनीय पासवर्ड दर्ज करें जैसे ही रघुराज यादव ने फोन पे का अपना गोपनीय पासवर्ड दर्ज किया तो रघुराज यादव के खाते में से ₹35000 पैतीश हज़ार फर्जी तरीके से निकाल लिए गए। रघुराज यादव ने बंडा थाने में फोन पे कस्टमर पर फर्जी तरीके से रुपए निकालने का प्रकरण दर्ज कर रुपए वापस दिलाए जाने की मांग की है।
