बंडा में ड्राइवर, कंडक्टर, क्लीनर संघ ने मुख्यमंत्री के नाम बंडा विधायक और एस डी एम को सौंपा ज्ञापन, सहायता राशि दिलाने की मांग।
टीकाराम साहू बण्डा – 4 माह से बेरोजगार चालक परिचालक और हेल्पर ने मिलकर ज्ञापन सौंपा कैरेाना महामारी के चलते पूरे भारतवर्ष में लॉक डाउन होने की वजह से बसों का संचालन पूर्ण रूप से बंद है बसों में चलने वाले चालक परिचालक और हेल्पर बिल्कुल बेरोजगार हो गए हैं और उनके परिवार भुखमरी की कगार पर है उसी मांग को लेकर पूर्व में भी सभी चालक परिचालक ने मुख्यमंत्री के नाम अनु .अधिकारी बंडा को ज्ञापन सौंप चुके हैं जिस पर अभी तक कोई गौर नहीं की गई आज चालक परिचालक और हेल्पराें ने मिलकर फिर से मुख्यमंत्री जी के नाम अनु.अधिकारी बंडा और बंडा विधायक तरवर सिंह को ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने तत्काल सहायता राशि प्रदान किए जाने की मांग की और यदि सहायता राशि नहीं मिलती है तो आमरण अनशन करने की अनुमति प्रदान करने की मांग की है इस लाक डाउन में चालक परिचालक सहायक जो कि रोज कमा कर अपने परिवार का गुजारा भत्ता चलाते थे कर्ज लेकर अपना परिवार चला रहे हैंजिससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है बंडा विधायक तरवर सिंह ने कहा कि यह बात सत्य है कि 4 माह से ज्यादा परेशान हैं मैं अपनी तरफ से भरपूर कोशिश करूंगा और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सहायता राशि िदलाने की कोशिश करूंगा और विधानसभा सत्र शुरू होते ही उसमें भी इन लोगों की मांग रखूंगा ताकि उचित सहायता राशि मिल सके ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से राजू बुंदेला, मिंटू बाजपेई, भोले सेन, अंकित , बृजेश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में बेरोजगार चालक परिचालक और हेल्पर मौजूद थे।