प्रेमी ने प्रेमिका के घर में घुसकर मारी गोली, एक की मौत एक घायल।

भूमिका भास्कर न्यूज इंदौर
इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का दौर थमता जा रहा है वहीं दूसरी तरफ संकट के कम होते माहौल में आपराधिक घटनाएं सामने आती जा रही हैं इस बीच ही छत्रीपुरा क्षेत्र के आदर्श इंदिरा नगर में प्रेमी द्वारा प्रेमिका की हत्या का प्रयास करने का मामला सामने आया है जिसमें प्रेमिका को गोली मारने के बाद युवक ने खुद आत्महत्या कर ली।
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला इंदौर के छत्रीपुरा क्षेत्र के आदर्श इंदिरा नगर से सामने आया है जहां गांधी नगर निवासी 26 वर्षीय मृतक नवीन परमार ने अपनी प्रेमिका के घर में घुसकर पहले गोली मारने का प्रयास किया वहीं बाद में उसने खुद को गोली मार ली। बताया जा रहा है कि, मृतक युवक अपनी प्रेमिका की कहीं और सगाई तय होने के कारण नाराज था। जिसके बाद ही उसने घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि, युवक और युवती दोनों कुछ समय पहले तक यशवंत प्लाजा में अलग-अलग कंपनी अकाउंटेंट का काम करते थे। जहां काम के दौरान दोनों के बीच करीब डेढ़ साल तक प्रेम प्रसंग था। इधर युवती की शादी तय होने पर युवक नाराज होकर घर पहुंचा और हमला करते हुए बोला कि, जब शादी मुझसे नहीं करना थी तो ये सब क्यों किया अब न तू जीएगी और न मैं और गोली मार दी।
अस्पताल में भर्ती युवती की हालात खतरे से बाहर
इस संबंध में बताते चलें कि, वारदात के दौरान गोली युवती के कान के पास से छूकर निकली जिसमें घायल होने पर युवती को अस्पताल ले जाया गया और इलाज के बाद युवती की हालात सामान्य बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है जिसके बाद युवती के बयान के आधार पर जांच पड़ताल जारी है।
