भाजपा ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस श्रंद्धाजलि देकर मनाया।
बनखेड़ी से नफीस खान की रिपोर्ट
आज ग्राम पंचायत जुन्हैटा के मतदान केंद्र पर डाक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस श्रंद्धाजलि देकर और वृक्षारोपण करके मनाया गया जिसमें वक्ता के रूप में भाजपा जिला मंत्री और मंडल प्रभारी संजय कुमार जैन बंटी ने बताया की डाक्टर साहब को एक देश में दो विधान दो निशान और दो प्रधान नहीं चलेंगे और उस समय संसद में धारा 370 समाप्त करने की जोरदार वकालत की थी अगस्त 1952 में जम्मू की विशाल रैली में अपना संकल्प व्यक्त किया था अपने संकल्प को पूरा करने के लिए 1953 में बिना परमिट लिए जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर निकल गये थे जहां उन्हें गिरफ्तार करके नजरबंद कर दिया था 23 जून को रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हो गई थी इस कार्यक्रम में राजेश रावत महेश तिवारी सुरेश पाल बाबू लाल ठाकुर सरपंच जुन्हैटा कैलाश भार्गव नगवाड सरपंच रामगिरी देवजी हरिजन मोहन चौकीदार सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित हुए