शहडोल जिले में गत रात्रि से रुक- रुककर हो रही बारिश

जयसिंहनगर से राजकुमार यादव की रिपोर्ट
लगभग 3-4 दिन बाद फिर से आयी बारिश से किसानों के मुँह में एक बार फिर से खुशी की लहर देखने को मिली है लगभग पूरे जिले में इसका असर दिखा है
जिससे जंगलों में हरियाली छायी है साथ ही किसानों के होंठों में खुशहाली देखी जा रही है
निरंतर बारिश से जहाँ जलस्तर में वृद्धि होगी वहीं दूसरी तरफ फसलों के अच्छे होनें के आसार हैं ।मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भारी बारिश की चेतावनी दी है ।
