शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, 03 चोरी की बाइक बरामद।

मो.आरिश की रिपोर्ट

जुझारू पूर्ण तरीके से काम करते हुए अपराधियों पर तितावी थानाप्रभारी राधेश्याम यादव पड़ रहे भारी

एस आई रविंद्र कसाना व एस आई रोहताश कुमार बड़ी लगन एवं मेहनत के साथ टीमवर्क भावना से काम करते हुए दे रहे अच्छी परफॉर्मेंस

मुजफ्फरनगर:- तितावी थाना प्रभारी राधेश्याम यादव व उनकी टीम के द्वारा निरंतर गुडवर्क जारी है जब से राधेश्याम यादव ने तितावी का चार्ज लिया है तभी से वह जुझारू पूर्ण तरीके से काम करते हुए अपराधियों पर भारी पड़ रहे हैं। साथ ही इनके अधीनस्थ एस आई रविंद्र कसाना एस आई रोहताश कुमार भी बड़ी लगन एवं मेहनत के साथ टीमवर्क भावना से काम करते हुए अच्छी परफॉर्मेंस दे रहे हैं इसका परिणाम यह है कि कम समय में तितावी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुड वर्क को अंजाम दिए जा रहा हैं।इसी क्रम में आज भी तितावी पुलिस टीम ने शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार व उससे 03 चोरी की मोटरसाइकिल भी की बरामद।
थाना तितावी पुलिस द्वारा एक वाहन चोर अभियुक्त को बघरा कब्रिस्तान मार्ग से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए वाहन चोर का नाम आसिफ पुत्र मेहरबान निवासी ग्राम छतेला थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर बताया जा रहा है।
पकड़े गए वाहन चोर से तीन मोटर साइकिल चोरी की हुई तथा एक चाकू नाजायज भी तितावी पुलिस ने बरामद किया हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!