उत्तर वन मंडल के अधिकारी श्री गौरव शर्मा के नेतृत्व में पन्ना के जंगलो में होगी हरेपन की चमक।

सचिन कुमार मिश्रा, पन्ना
50 हेक्टेयर में 50000 पौधों का लगना हुआ प्रारंभ ,कुछ ही सालो में पन्ना हरा भरा
आज कोरोना महामारी के समय पर देश ही नही वल्कि विश्व स्तर पर ऑक्सिजन की जरुरत समझी जा रही है वही अगर बात पन्ना जिले की की जाए तो पन्ना जिले में उत्तर वन मंडल के अधिकारी श्री गौरव शर्मा के नेतत्व में वन विभाग की टीम ने पन्ना जिले के अंतर्गत गढ़ीपरडिया में वनों के एक जीवन देने की शुरुआत की 50 हेक्टेयर भूमि में करीब 50000 पौधों को लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है जैसे ही मानसून आना प्रारंभ होता है वैसे ही पौधों के लगाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाती है आने वाले कुछ साल बाद पन्ना हरा भरा दिखाई देने लगेगा जो की पन्ना जिले के वासियो के लिए किसी सौगात से कम नही उन्हें एक हरा भरा पर्याप्त मात्रा में प्राण वायु देने वाले पर्यावरण की दृस्टि से महत्वपूर्ण स्थान लाखो पक्षियों का बसेरा देने वालो में से एक ठिकाना होगा
