नेहरू युवा केन्द्र द्वारा ग्राम पंचायत नीमोन मे वैक्सीनेशन महा अभियान में सहयोग किया गया।
आशीष जैन की रिपोर्ट
बंडा – ग्राम पंचायत नीमोन मे बैकसीनेशन महा अभियान चलाया गया जिसमे ग्राम के लोगो ने बढ चड कर हिस्सा लिया । शुरूवात मे 100 डोज आये जो 1 बजे तक खत्म हो गये।आदमीयो को ओर आता देख बैकसीनेशन स्टाफ ने 70 डोज ओर मंगाये जो 4 बजे तक कम्प्लीट कर लिये ।गांव मे कुल 180 डोज लगाये गयें ।इस मौके पर नेहरू युवा केन्द्र राष्ट्रीय स्वयंसेवक अजय लोधी एवं मोहन रैकवार ने सभी लोगो उचित दूरी का पालन कराया व सभी पात्र लोगो को बैकसीनेशन महा अभियान में जुड़ने के लिए प्रेरित किया । ओर समय समय पर गांव के पटवारी कृष्णना कुमार श्रीवास्तव पल पल की जानकारी लेते रहे । इस मौके पर ग्राम पंचायत नीमोन के सचिव श्री जगमोहन सिंह लोधी, व बैकसीनेशन स्टाफ श्रीमती साधना चौकसी, परीक्षित सिंह, दिनेश ठाकुर, रिनकू लोधी, लक्ष्यमन सिंह शिक्षक, निरपत लाल अहिरवार एवं आशा कार्यकर्ता उपस्थित हुए व सहयोग किया ।