डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया गया माला अर्पण।
उमरिया । प्रकाश राजपूत की रिपोर्ट
भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री दीपक छतवानी जी ने बताया कि 6 जुलाई 1901 कोलकाता के अत्यंत प्रतिष्ठित परिवार में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म हुआ था तथा इन्होंने बंगाल के विभाजन में योगदान दिया था एवं अगस्त 1952 में जम्मू की विशाल रैली में उन्होंने अपना संकल्प व्यक्त किया था या तो मैं आपको भारतीय संविधान प्राप्त कर आऊंगा या इस उद्देश्य पूर्ति के लिए अपना बलिदान दूंगा 23 जून 1953 को रहस्यमय परिस्थितियों उनकी मृत्यु हो गई आज 23 जून को डॉक्टर मुखर्जी के बलिदान दिवस को याद करते हुए माला अर्पण किया गया
आज के कार्यक्रम में महामंत्री दीपक छतवानी , शंभू लाल खट्टर ,सुजीत सिंह भदोरिया ,धनुषधारी सिंह, राकेश शर्मा आदि उपस्थित थे
बाइट । भाजपा महामंत्री दीपक छतवानी