उज्जैन : कोरोना योद्धा का हुआ सम्मान।

भूमिका भास्कर संवाददाता उज्जैन – उज्जैन में मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईस कॉर्पोरेशन उज्जैन के जिला कार्यालय में पदस्थ श्री अभय कुमार जी जैन ने कोरो ना काल में निरंतर कार्य करते हुए शासन की योजना को किर्यनवत करते हुए कोरो ना राहत के लिए खाद्य विभाग को आटा के लिए गेहूं, , नमक आदि गरीबों के लिए सप्लाई किया गया और कोरो ना काल में रात दिन गेहूं खरीदी के लिए बार्दााना की व्यस्था करना जिससे खरीदी रवि उपार्जन20-21 निरंतर चलता रहे और शासन की समस्त योजनाएं सुचारू रूप से चलती रहे मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो ऐसे कोरो ना योद्धा का सम्मान करता है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हैं। सम्मान श्री विशाल जैन जिला संयुक्त सचिव उज्जैन द्वारा किया गया।
