SAGAR: केसली के ग्राम नयागांव में सिंचाई विभाग की लापरवाही, सड़क के बीच में से खोद डाली नहर, ग्रामीण हो रहे परेशान।

प्रशासन की बड़ी लापरवाही सड़क का बारिश की बजह से कटने से बनी रहती है बडी अनहोनी की संभावना

बृजेश रजक केसली – तहसील केसली के ग्राम पंचायत भुसौरा के ग्राम नयागाँव से निकलने वाली प्रधानमंत्री सड़क योजना की सड़क गाँव के पास से निकली नहर पर बारिश के कारण कट गई जिसके कारण हमेशा अनहोनी की संभावना बनी रहती है क्योंकि सड़क के नीचे से नहर निकली है जिसकी व्यवस्थित तरीके से पुलिया का निर्माण नही किया गया जिसकी वजह से दोनों तरफ पानी के बहाव के कारण सडक कट गई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!