10 करोड़ का लोन सुन व्यापारी के होश उड़े व्यापारी के दस्तावेज लगा 10 करोड़ का लोन दिखाया जा रहा,पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर समस्या से निजात दिलाने की मांग।

भूमिका भास्कर संवाददाता
अमन सिद्दीकी
डिंडोरी की रिपोर्ट
बिना लोन लिए ही रिकवरी काल से परेशान व्यापारी
डिण्डोरी। जिला मुख्यालय के एक व्यापारी तरुण कुमार जैन के होश तब फाख्ता हो गए जब बैंक के माध्यम से उन्हें जानकारी लगी कि उनके नाम पर इंदौर ब्रांच से 10 करोड का लोन है दरअसल प्रार्थी व्यापारी ने भारतीय स्टेट बैंक शाखा खनूजा कॉलोनी रोड डिण्डौरी से ऋण लेने हेतु संपर्क किया था और अपने दस्तावेज बैंक में प्रस्तुत किये थे किन्तु बैंक शाखा द्वारा मेरी सिविल रिपोर्ट जॉच में रकम 10,00,00,000/- रूपये का ऋण का देनदारी बतलाएँगे, जबकि तरुण जैन ने कोई भी ऋण नही लिया, उक्त ऋण भुगतान हेतु फोन नंबर 7554345310 से बार बार फोन किया जा रहा है। तरुण का कहना है कि सिविल रिपोर्ट में मेरे पहचान पत्र मतदाता परिचय, स्थायी लेखा संख्या एव वाहन चालन अनुज्ञप्ति आधार कार्ड आदि दस्तावेज पर किसी अज्ञात व्यक्ति को ऋण दिया गया है। उक्त ऋण की अदायगी हेतु मुझे परेशान किया जा रहा है मैं इससे अत्याधिक मानसिक रूप से प्रताडित हो रहा हूँ। विगत 06 माह से अपनी सिविल रिपोर्ट जांच सुधारने हेतु प्रयासरत हूँ किन्तु किसी अज्ञात व्यक्ति का ऋण मेरे सिविल रिपोर्ट में दिख रही है जबकि मेरे द्वारा उक्त ऋण नही ली गई है।तरुण ने पार्षद रीतेश जैन के साथ पुलिस अधीक्षक संजय सिंह को शिकायत देते हुए मांग की कि मेरे दस्तावेजों के आधार पर गलत तरीके से प्रदान की गई 10,00,00,000/- रूपये ऋण राशि की जाँच करते हुये दोषी व्यक्ति के ऊपर सख्त कार्यवाही की जावें।पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने व्यापारी तरुण को आश्वस्त किया है कि यदि उन्होंने लोन नही लिया है तो इस सम्बंध में पुलिस द्वारा हर संभव मदद की जाएगी, इंदौर सहित अन्य ब्रांच से संपर्क कर समस्या से निजात दिलाने का प्रयास किया जाएगा साथ ही यदि किसी तरह का फ्रॉड सिद्ध होता है तो संबंधितों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जावेगी