समाज को जागरूक करने में नवांकुर संस्थाओं की अहम भूमिका : के.के.मिश्रा।


आशीष जैन सागर /  7354469594


 साग़र – समाज को जागरूक करने के साथ शासन के जन कल्याणकारी कार्यक्रमों एवं योजनाओ को आम जनता तक पहुंचाने में नवांकुर संस्थाओं की अहम भूमिका है। उक्ता विचार के.के. मिश्रा जिला समन्वयक ने जन अभियान परिषद द्वारा आयोजित नवांकुर संस्थाओं के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में दी।
 प्रशिक्षण कार्यक्रम में संबोधित करते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि समाज को जागरूक करने एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को अमजन तक पहुंचाने में नवांकुर संस्थाओं की अहम भूमिका है। ऊर्जा साक्षरता अभियान के संबंध में ऊर्जा विभाग से श्री लोकेंद्र गोयल द्वारा ऊर्जा साक्षरता अभियान के उषा मोबाइल एप डाउनलोड करा कर ऊर्जा साक्षरता अभियान के संबंध में जानकारी दी गई।
 जिला समन्वयक के.के. मिश्रा द्वारा अंकुर कार्यक्रम, वैक्सीनेशन महाअभियान एवं मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के संबंध में नवांकुर योजना अंतर्गत चयनित स्वयंसेवी संगठनों को कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
प्रशिक्षण समापन सभी प्रतिभागियों को दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के प्रमाण-पत्र संभागीय संबंधित दिनेश उमरिया जी द्वारा वितरित किए गए।
प्रशिक्षण में जन अभियान परिषद के सभी विकासखंड समन्वयक एवं समस्त विकास खंडों की चयनित नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!