
बुंदेलखंड से प्रधान संपादक आशीष जैन की विशेष रिपोर्ट
बुंदेलखंड से प्रधान संपादक आशीष जैन की विशेष रिपोर्ट 7354469594 – बुंदेलखंड अंचल के प्रसिद्ध समाजसेवी संतोष कुमार गंगेले कर्मयोगी के द्वारा आज राजनगर तहसील अंतर्गत प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों का कोरोना योद्धाओं के तौर पर सम्मान किया गया l
राजनगर पहुंचकर अनुविभागीय अधिकारी आईएएस स्वप्निल बनखेड़े का सम्मान किया
कोरोना योद्धाओं के सम्मान के तहत सर्वप्रथम राजनगर तहसील में पहुंचकर अनुविभागीय अधिकारी आईएएस श्री स्वप्निल बनखेड़े जी को माला पहनाकर एवं शाल श्रीफल देकर उनके जनहित कल्याणकारी कार्यों के लिए सम्मान किया गया इस अवसर पर चेरी सरपंच श्रीमती प्रियंका सुनील पांडे एवं सुरक्षा गार्ड एवं कार्यालय प्रभारी का भी सम्मान किया गया इस अवसर पर सभी का मुंह मीठा करा कर उनका एवं वहां उपस्थित कर्मचारियों को सम्मानित किया l खजुराहो नगर निरीक्षक समस्त पुलिस बल एवं खजुराहो क्षेत्र की निष्पक्ष ईमानदार पत्रकारों का भी स्वागत अभिनंदन वंदन किया गया l
नगर निरीक्षक श्री याकूब खान बमीठा में पदस्थ समस्त पुलिस स्टाफ एवं थाना निरीक्षकों को भी सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर खैरी सरपंच श्रीमती प्रियंका पांडे के द्वारा एक और गीत प्रस्तुत हुआ जो कि कोरोनावायरस पर ही आधारित है विदित हो इसके पूर्व भी इनके द्वारा गाए गए कोरोनावायरस पर आधारित गीत सोशल मीडिया में बहुत ज्यादा प्रसिद्धि पा रहे हैं जिसके तहत उनका एक और गीत आज लांच हुआ ।
अनुविभागीय अधिकारी श्री स्वप्निल वानखेडे ने श्री संतोष कुमार गंगेले जी के द्वारा किए जा रहे प्रेरणादाई कार्यों की प्रशंसा की, और श्रीमती प्रियंका सुनील पांडे के वायरल हो रहे गीतों की भी आपने काफी प्रशंसा की, थाना प्रभारी खजुराहो श्री पुरुषोत्तम पांडे जी ने भी संतोष गंगेले जी के द्वारा किए जा रहे यह उत्प्रेरक कार्यों को सराहनीय बताया ,साथ ही श्रीमती प्रियंका सुनील पांडे के गीतों को भी सराहा ।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता समाजसेवी श्री वीरेंद्र तिवारी ,दूरदर्शन संवाददाता श्री सुनील पांडे ( खैरी ), समाज सेवी वरिष्ठ पत्रकार श्री राजीव शुक्ला श्री विनोद भारती एवं श्री तुलसीदास सोनी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
समाजसेवियों ने किया पुलिस और प्रशासन का सम्मान
छतरपुर जिले के प्रख्यात समाजसेवी श्री संतोष गंगेले एवं राजनगर विकासखंड अंतर्गत खैरी ग्राम पंचायत की एक विशेष समाजसेवी सरपंच श्रीमती प्रियंका पांडे द्वारा ‘आज राजनगर क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी स्वप्निल वानखेडे का साल श्रीफल से सम्मान किया ,साथ ही खजुराहो थाना प्रभारी पी पांडे ,और उनके पूरे स्टाफ ,एवं बमीठा थाना प्रभारी याकूब खान, और पूरे पुलिस स्टाफ ,का माल्यार्पण द्वारा धन्यवाद किया गया धन्यवाद इस बात के लिए किया गया की एसडीएम श्री वानखेड़े जी के नेतृत्व में पूरे खजुराहो राज नगर क्षेत्र में कोरोना के समय पूरी मुस्तैदी से काम किया गया , और यही कारण है कि विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो जहां दुनिया भर के लोगों का आना-जाना रहा , पर प्रशासन की मुस्तैदी के कारण यहां एक भी पेशेंट प्राप्त नहीं हो सका ,यह अपने आप में बहुत बड़ी बात है ,वही इन समाजसेवियों ने माननीय प्रधानमंत्री जी के निर्देशों के मुताबिक, पुलिस डॉक्टर समाजसेवी सभी प्रकार के सेवा कर्मी, जो जनता की सेवा के लिए इस महामारी के समय मुस्तैद खड़े हैं ,उन पर किसी भी प्रकार के हमले आक्रमण बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे ,केंद्र सरकार ने एक अध्यादेश लाकर कानून बनाया है, की इनके ऊपर आक्रमण करने वालों को 5 साल की कैद या 2 से 5 लाख तक के जुर्माने से दंडित करने का प्रावधान है ,इसी को लेकर जवानों और डॉक्टरों का हौसला अफजाई करने के लिए श्रीमती प्रियंका पांडे ने अपना एक गीत भी प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत किया जिसकी लोगों ने जमकर तारीफ की l
