बंडा में नगर पंचायत ने खोद डाला नेशनल हाईवे , मरम्मत कार्य करने की माॅग।
भूमिका भास्कर संवाददाता बंडा – नगर में सागर कानपुर नेशनल हाईवे पर बिछुआ नाला के पास नेशनल हाईवे को खोद का नगर पंचायत बंडा के द्वारा लीकेज पाइप का मरम्मत कार्य करके पाइप लाइन डाली गई थी । नगर के रानू जैन ,टिंकू जैन, सोमू जैन के द्वारा वताया कि नेशनल हाईवे खोदे जाने से निकलने वाले बाइक चालकों को परेशानी हो रही है इस संबंध में नगर पंचायत बंडा सीएमओ संतोष सैनी का कहना है कि हाईवे पर मरम्मत कार्य नगर पंचायत के द्वारा 2 से 3 दिन में चालू करा दिया जाएगा