बंडा में कई महीनों से नहीं हुई बिछुआ नाले की सफाई , कोरोना संक्रमण के चलते रहवासी दहशत में
भूमिका भास्कर संवाददाता बंडा ( 7354469594 ) – नगर के वार्ड क्रमांक 9 में स्थित बिछुआ नाले की सफाई कई महीनों से नहीं हुई है। वार्ड क्रमांक 9 निवासी रिंकू जैन,नारायण ठाकुर ,हरिश्चंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि नगर पंचायत को जल्द से जल्द बिछुआ नाले की सफाई करवाकर रहवासियों को बीमारियों से निजात दिलानी चाहिए नाला के आसपास दवा छिड़काव कर सफाई अभियान भी चलाना चाहिए। बिछुआ नाली में पैदा होने वाली मच्छरों से आसपास की रहवासियों को मलेरिया जैसी बीमारी हो रही है वर्तमान में कोरोना संक्रमण के चलते लोग दहशत में हैं । खलील भाईजान, जीशान कुरैशी, अकील खान ने बताया कि बिछुआ नाले में कई महीनों से सफाई नहीं हुई है आसपास रहने वाले नाले की दुर्गंध से परेशान हो गए है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता और सफाई के लिए नगर पंचायत को विशेष ध्यान देने की जरूरत है
इस संबंध में सीएमओ संतोष सैनी ने कहा कि पिछले दिनों बिछुआ नाले से 3 ट्राली कचरा निकाला गया था । लेकिन अब नाले में मशीन उतरने में परेशानी हो रही है जिससे बिछुआ नाले की सफाई नहीं हो पा रही है । नगर परिषद अध्यक्ष के कार्यभार संभालते ही चैन वाली मशीन बुलवाकर बिछुआ नाले की सफाई करवाएंगे।