जनता कर्फ्यू लगा कर किया जा रहा लोगों को जागरूक।
राजपाल यादव बनखेडी – तहसील के अंर्तगत ग्राम पंचायत बाचावानी मे कोरोनावायरस से बचाव करने के लिए ग्राम पंचायत में मुख्य द्वार पर बैरियर लगाकर लोगों को समझने का काम किया जा रहा है ग्राम पंचायत सचिव भैयाजी भार्गव ने बताया कि हमरी पंचायत से लोगों को समझने का प्रयास किया जा रहा है कि कोरोनावायरस से बचना है तो घर पर रहे घर ना निकले जरूरी काम है तो घर का एक सदस्य से काम करने की कोशिश करने की अपील की है मेन बजार में दीवार पर लिखा कर भी समझाइश दी गई की सेनेटाइजर एवं सोसल डिस्टेशन दो गज की दूरी बना कर रखें ध्यान रहे बिना मास्क के घर से बाहर ना निकले मास्क जरूरी है बागेर काम घर ना निकले जीवन में स्वच्छ रहना और साफ सफाई पर विशेष जोर दिया जा रहा है इस दौरान ग्राम पंचायत बाचावानी से समन्वयक मलखान सिंह धुर्वे रोजगार सहायक प्रेमनारायण पटेल सचिव भैयाजी भार्गव ग्राम कोटवार कृष्ण कुमार मेहर सीताराम मेहर संदीप कुमार वाथरे आदि लोगों का समर्थन मिल रहा है जनता कर्फ्यू को सफल बनाने में गांव के लोगों का समर्थन और सहयोग से ही प्रचार प्रसार किया जा रहा है रिपोर्ट जिला होशंगाबाद