होम आइसुलेट हुए मरीजों को पल्स ऑक्सीमीटर,थर्मामीटर निशुल्क प्रदान करने की मांग।
होम आइसुलेट हुए मरीज़ को विडियो काल कर कुलक्षेम लें चिकित्सक-शकील
उमरिया / मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव शकील खान ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उमरिया कलेक्टर का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि कोरोना से पीड़ित मरीजों को सामान्यता दो तरह की परेशानी हो रही है पहला की बुखार आता है जिसके लिए सरकार दवाइयां उपलब्ध करा रही है,दूसरा की मरीज़ का ऑक्सीजन लेवल कम हो जाता है जिससे मरीज को सांस लेने में तकलीफ होती है और मरीज़ कोलेप्स हो जाता है यह ध्यान में रखते हुए प्रदेश कांग्रेस के सचिव शकील खान ने जिले के कलेक्टर को यह सुझाव देते हुए कहा कि कोरोना आपदा फण्ड के अलावा अन्य कई मद जैसे खनिज मद ,रेडक्रास सहित अन्य मद जिससे कि पल्स ऑक्सीमीटर और टमप्रेचर थर्मामीटर का क्रय किया जा सकता हो क्रय कर,होम आइसोलेट हुए मरीजों को निशुल्क प्रदान किया जाए ताकि मरीज अपना ऑक्सीजन लेवल एवं बुख़ार टमप्रेचर स्वयं चेक कर सके साथ ही मरीज़ की देख रेख के लिए किसी चिकित्सक व उनके सहयोगी को अधिकृत किया जाय वह चिकित्सक विडियो काल व वाइस काल मोबाइल के माध्यम से मरीज़ की स्थित कुलक्षेम दिन में दो बार लेता रहे और अति आवश्यकता पड़ने पर मरीज़ व परिजन सम्बंधित से सम्पर्क कर सके मरीज़ की स्थित अति गम्भीर होने पर सम्बंधित चिकित्सक की सलाह पर कोविड सेंटर व अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा सकता है इस प्रक्रिया से अस्पताल व कोविड सेंटर में मरीज़ों की संख्या में कमी आएगी और मरीज़ों को स्वास्थ्य लाभ भी होगा मरीज़ व परिजनों का मनोबल भी बढ़ेगा जो अति गम्भीर मरीज़ हैं उनको उचित चिकित्सा भी मिल सकेगी जिससे ज़िले को कोरोना के युद्ध में विजय प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।