ज़िला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में हो रही लापरवाही और मरीज़ों से अभद्रता।

मो. आरिश मुज़फ्फरनगर
ज़िला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में चिकित्सा कर्मियों की मौजूदगी में घूम रहे हैं आवारा कुत्ते, हैरत की बात ये है कि वार्ड के बाहर चिकित्सा कर्मियों का जमावड़ा लगा हुआ है लेकिन कोई भी चिकित्सा कर्मी इन आवारा कुत्तों को कई बीमारी लेकर वार्ड में आने से नही रोक पाता, आइसोलेशन वार्ड में अब तक कई कोरोना पॉज़िटिव निकल चुके हैं और हालात नाज़ुक बने हुए हैं, अगर वार्ड में मौजूद मरीज़ों के तीमारदारों द्वारा कुत्तो के वार्ड में आने पर ऐतराज़ जताया जाता है तो चिकित्सा कर्मियों द्वारा उनसे अभद्रता की जा रही है, लेकिन चिकित्सा कर्मियों की इस लापरवाही का खमियाज़ा आवाम को भुगतना पड़ रहा है
