एक्सलेपियस फाउंडेशन द्वारा बनखेड़ी में भोजन वितरण।

बनखेड़ी से नफीस खान की रिपोर्ट

आज हमारा देश कोरोनावायरस जैसे संकट से जूझ रहा है !ऐसे में लोगों को दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो पा रही है! अगर देखें तो कहीं हॉस्पिटल, कहीं झुग्गी बस्ती तो कहीं रेन बसेरा हालात ऐसे ही पैदा हो रहे हैं !ऐसे हालातों में कोविड-19 की विषम परिस्थिति के चलते एस्क्लेपियस फाउंडेशन के द्वारा फीड दा नीडी के माध्यम से आज फिर से सोहागपुर ,पिपरिया ,बनखेड़ी में जरूरतमंद लोगों तक भोजन की व्यवस्था पहुंचाई जा रही है !इसमें संस्था के फाइटर मिस्टर लीलमन महोबे, मिस्टर जितेंद्र कुबरे, कमलेश बेलवंशी ,भगवानदास माझी ,भगवान सिंह ठाकुर, राजकुमार खरे,हलीम खान , अनीश खान जितेंद्र भार्गव आदि उपस्थित रहे! वहीं कंपनी के फाइटर जितेंद्र कुबरे जी ने बताया की हमारी संस्था द्वारा देश प्रदेश के अन्य कई हिस्सों में जरूरतमंदों तक लगातार भोजन पहुंचाया जा रहा है! हमारा लक्ष्य एक जगह 1 दिन में 500 जरूरतमंदों को भोजन कराना है! आज ऐसा हर शहर में प्रतिदिन चल रहा है और हम लगातार प्रयास भी कर रहे हैं !ऐसी विपत्ति के समय कोई भी भूखा ना सोवे और ईश्वर से भी हम निरंतर प्रार्थना करते हैं !जल्द से जल्द हमारा देश घातक बीमारी से सुरक्षित हो!

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!