जनसेवा अभियान में वर्ती लापरवाही 2 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी।
जनसेवा अभियान में वर्ती लापरवाही 2 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी
रवि चक्रवती केवलारी
सिवनी (भूमिका भास्कर)मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान द्वितीय चरण के जिले में बेहतर क्रियांवयन करते हुए अधिसूचित सेवाओं से शतप्रतिशत हितग्राहियों को लाभांवित करने हेतु कलेक्टर क्षिजित सिंघल द्वारा लगातार अभियान के क्रिंयावयन सतत मॉनिटरिंग की जा रही है। कलेक्टर सिंघल द्वारा अभियान अंतर्गत जिले में आयोजित हो रहे शिविरों के औचक निरीक्षण तथा शिविर में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा कर सतत रूप से आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए जा रहे हैं। इस दौरान लापरवाही बरतने वाले अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्यवाही भी की जा रही है।
इसी क्रम में 19 मई को कलेक्टर क्षितिज सिंघल द्वारा किए गए शिविरों के औचक निरीक्षण में दो कर्मचारी क्रमश: जनशिक्षक मुकेश वासनिक शिविर स्थल ग्राम पंचायत बम्होडी खैरी तथा सहायक यंत्री राजाराम सनोड़िया ग्राम पंचायत खैरीटेक में आयोजित शिविर में अनुपस्थित पाए गए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कारण बताओं नोटिस का जवाब निर्धारित समय सीमा में न मिलने पर एवं जवाब समाधान कारक न होने पर दोनो कर्मचारियों के विरूध्द अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।