लंबे समय बाद किन जैन संतो का होगा आगमन ?जाने
मालव केसरी मुनिराज श्रीहितेश चंद्र विजय जी आदि संतों का 4 साल बाद जावरा में होगा आगमन, 5 दिन की रहेगी स्थिरता
जावरा। शिरीष सकलेच गच्छाधिपति आचार्य देवेश श्रीमद्विजय ऋषभचंद्र सूरीश्वर जी म सा के आज्ञानुवर्ती एवँ जावरा दादावाड़ी संस्थापक, ज्योतिषाचार्य मुनिराज श्री जयप्रभ विजय जी म सा के शिष्य मालव केशरी वरिष्ठ मुनीराज श्री हितेश चंद्र विजय जी म सा आदि ठाणा 4 दिनांक 25 मई को क्रियोद्धार पूण्य भूमि जावरा नगर में पधार रहे है। पूज्य मुनि भगवंत भीनमाल चातुर्मास हेतु विहार रत है । कार्यक्रम अनुसार मुनि मंडल 25 मई को चौपाटी शंखेश्वर मंदिर पर पधारेंगे। दिनांक 26 मई को मुनि मंडल का नगर प्रवेश होगा। नगर प्रवेश प्रातः 8 बजे श्री लुक्कड़ आराधना भवन पहाड़िया रोड से प्रारम्भ होगा जो नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ पिपली बाजार उपाश्रय पहुचेगा जंहा पर मुनि भगवन्तों के प्रवचन होंगे। वरिष्ठ मुनीराज श्री हितेशचंद्र विजय म सा के साथ ज्योतिष रत्न मुनीराज श्री दिव्यचन्द्र विजय जी म सा, मुनीराज श्री वैराग्य यश विजय जी म सा, मुनीराज श्री जितचंद्र विजय जी म सा भी पधार रहे है। मुनी मंडल के जावरा में पांच दिन की स्थिरता रहेगी पश्चात मुनि मंडल मंदसौर की ओर विहार करेंगे।
उक्त जानकारी देते हुवे श्री संघ के अध्यक्ष अशोक लुक्कड़, कोषाध्यक्ष विनोद वरमेचा ने बताया कि मुनि श्री 4 वर्ष पश्चात जावरा नगर में पधार रहे है। पदाधिकारी द्वय ने श्रीसंघ से समस्त कार्यक्रमो में पधारने का निवेदन किया है।मुनि श्री के आगमन पर श्री राजेन्द्र श्रमण विद्द्या पीठ द्वारा नवकारसी व श्रीसंघ द्वारा स्वामीवात्सल्य का आयोजन रखा गया है।