महाअभियान मे लोगो को लगायी गयी कोरोना वैक्सीन।
अभिषेक दुबे (बसिया गंगे) नरयावली
भारत सरकार द्वारा लगायी जा रही मुफ्त बैक्सीन अभियान अंतर्गत क्षेत्र की ग्राम पंचायत बसिया गंगे मे कोरोना बैक्सीन महाअभियान के अन्तर्गत लोगो को बैक्सीन लगायी गयी।
ग्राम के लोगो ने खुशी के साथ कोरोना गाईडलाईन का पालन करते हुए बैक्सीन लगवायी।
सरपंच प्रतिनिधी गब्बर सिंह ठाकुर ने कहा कि भारत सरकार द्वारा बैक्सीन फ्री लगवायी जा रही है सभी को जागरूकता के साथ अनिवार्य रूप से बैक्सीन लगवाना चाहिये।
बही सचिव राम मिलन सिंह ने लोगो से अपील की है कि बैक्सीन को लेकर किसी के भ्रम मे न आवे बैक्सीन लगवाये और मास्क का प्रयोग करें।
23 जून के दिन 107 लोगो ने बैक्सीन लगवायी।
बैक्सीनेशन कार्य ए एन एम तुलसा साहू, आंगनबाडी कार्यकर्ता कीर्ति पटैरिया, पटवारी नितिन मिश्रा, सचिव राम मिलन सिंह, सरपंच प्रति. गब्बर सिंह,उमेश राव शिन्दे शिक्षक,अमित यादव रोजगार सहायक, अभिषेक दुबे समाजसेवी, प्रताप प्रजापति,एवं ग्राम के संदीप विश्वकर्मा, रोहित साहू, रिंकू विश्वकर्मा, उपस्थित आदि उपस्थित लोगो ने गांव तक बैक्सीन पहुचायी जा रही इसके लिए सरकार का धन्यवाद किया।