थाना प्रभारी के खिलाप अनिश्चितकालीन धरना-आंदोलन 24 जून से होगा प्रारंभ।
बुध्दनाथ चौहान की रिपोर्ट
पुलिस थाना तामिया के अन्तर्गत ग्राम मडालढाना ग्राम पंचायत लहगडुआ मे 12 मई 2021को जलसराम परतेती के घर शादी समारोह में थाना प्रभारी प्रीति मिश्रा द्वारा खाना-खाने बैठे लोगो के पत्तलो को जूते भरे लात मारना ,कलस एवं दुल्हन को जूते भरे लात मारना जातिगत गाली-गलौच करना अमानवीय अशोभनीय एवं असवैंधानिक क्रत्य किया गया है,प्रीति मिश्रा के द्वारा एफ.आई.आर.दर्ज कर 18 निर्दोष आदिवासियों को जेल भेज दिया गया जिसमे समाज का भूमका भी शामिल है सभी निर्दोष लोग 1माह तक जेल मे रहे परिवार के लोग दिनांक 15/05/2021 को थाना तामिया जाकर प्रीति मिश्रा के खिलाफ एफ.आई.आर.दर्ज करने आवेदन दिया गया किन्तु आज तक एफ.आई.आर.दर्ज नही की गई इससे यहा प्रतीत होता है की पुलिस एकपक्षीय कार्यवाही कर रही है और थाना प्रभारी को बचाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है जांच के नाम से लिपापोती की जा रही है जबकि समाज के सभी संगठनो द्वारा थाना प्रभारी प्रीति मिश्रा पर एस.सी.एसटी.एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग शासन-प्रशासन से कर चुका है 8जून2021को भी ज्ञापन देकर 15दिन के अंदर थाना प्रभारी पर कार्यवाही करने का अश्वासन उच्च अधिकारियों द्वारा दिया गया किंतु आज तक न जांच हुई ना प्रीति मिश्रा पर St.Sc.Act.के तहत कार्यवाही इसलिए आदिवासी समाज ने यह निर्णय लिया है कि जब तक आदिवासी परिवार को संवैधानिक रूप से न्याय नही मिल जाता जब तक अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन चलता रहेंगा.
24जून 2021 को गोंडवाना साम्राज्य की वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस कार्यक्रम के पश्चात पुलिस थाना तामिया के सामने अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन प्रारंभ किया जायेंगा जिस हेतु सामाजिक लोगो से अनुरोध है कि तन-मन-धन से सहयोग प्रदान करे ताकि गरीब आदिवासी परिवार को न्याय मिल सके
24जून2021को जिले भर के पुलिस थानो मे पुलिस अधिक्षक के नाम ज्ञापन सौंप कर यह निवेदन किया जायेंगा कि आरोपी थाना प्रभारी प्रीति मिश्रा पर जल्द से जल्द Sc.St.Act.के तहत कार्यवाही कराये अन्यथा भविष्य मे यह आंदोलन और भी उग्र रूप लेगा जिसमे बिगड़ने वाली स्थिति के लिए केवल पुलिस प्रशासन की जिमेदारी होंगी