उज्जैन:महिला का तार से गला घोंटा, पति की लाश फांसी पर लटकी मिली।
उज्जैन से विशाल जैन की रिपोर्ट ।इंगोरिया थाना क्षेत्र के ग्राम बलेड़ी स्थित घर से पुलिस ने पति-पत्नी की लाश बरामद की। महिला के गले में बिजली का तार डला था जबकि उसका पति फांसी के फंदे पर लटका था। उनके तीन बच्चे हैं जो मामा के घर गये हुए थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है। इंगोरिया थाने के एसआई अशोक शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम बलेड़ी में महिला-पुरुष की घर में लाश पड़ी होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की गई जिसमें पता चला कि जितेन्द्र पिता राजाराम 35 वर्ष निवासी ग्राम बलेड़ी फांसी के फंदे पर लटका है और उसकी पत्नी ताराबाई की लाश जमीन पर पड़ी थी। महिला के गले में बिजली का तार डला था। संभावना है कि ताराबाई की तार से गला घोंटकर हत्या की गई है। जितेन्द्र और ताराबाई का 2005 में विवाह हुआ था। उनकी दो बेटियां व एक पुत्र है जो मामा के घर गये हुए थे।
लकवे से पीडि़त थी महिला: पुलिस के अनुसार ताराबाई लकवे से पीडि़त थी। घर का काम उसका पति व देवर करते थे। पति राजाराम खेती करता है। सुबह राजाराम दूध निकालने नहीं आया तो उसका भाई घर पहुंचा और कमरे में जाकर देखा तो भाई फंदे पर लटका था और भाभी की लाश जमीन पर पड़ी थी।
हत्या के बाद आत्महत्या की जांच होगी: पुलिस ने पति-पत्नी के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल रवाना किये साथ ही परिजनों के बयान भी दर्ज किये हैं। अधिकारियों के अनुसार घटना प्रारंभिक तौर पर हत्या के बाद आत्महत्या की प्रतीत हो रही है जिसका खुलासा पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही होगा। यदि इस प्रकार का मामला है तो किन परिस्थितियों में राजाराम ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या की और उसके बाद आत्महत्या इसका पता लगाया जायेगा।