SAGAR: केसली में रहा टोटल लाँकडाउन का असर,सड़क और चौराहों पर दिखा सन्नाटा।

बृजेश रजक केसली – कोरोना वायरस के संक्रमण से वचाव के लिए प्रशासन द्वारा हर रविवार को टोटल लाँकडाउन किया गया है,केसली नगर के व्यक्तियो द्वारा लाँकडाउन का पालन किया गया, नगर के लोग घरो से वाहर नही निकलते जिससे वो घरो मे अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हैं,सुबह से पूरी सडकों पर, चौराहो पर और पूरे नगर मे सन्नाटा का महोल वना रहता है। इस वीमारी के चलते और शासन के 3 माह के लाँकडाउन की बजह से लोग जागरूक हो गये हैं जिससे पुलिस को भी लोगों को ज्यादा समझाना नही पड़ता है,नगर के लोग अब स्वतः लाँकडाउन का पालन करते हैं।पुलिस प्रशासन को मुनादि करने की भी जरुरत नहीं पडती। सुबह 9 बजे तक घर घर सब्जी दूध आदि पहुँचाया जाता है इसके वाद अगर कोई बहुत जरूरी काम पड़ता है तो लोग मास्क पहनकर ही निकलते हैं और सोसल दूरी बनाकर रहते है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!