SAGAR : केसली के ग्राम घाना में ऑनलाइन पढाई करते वक्त मोबाइल की बैटरी फटने से 12 वी का छात्र गंभीर रूप से घायल
भूमिका भास्कर संवाददाता केसली – तहसील केसली के ग्राम घाना में शास. उत्कृष्ट विद्यालय केसली मे 12 वी की कक्षा पढने वाला छात्र पुष्पेन्द प्रजापति पिता ताराचंद प्रजापति का मोबाइल आनलाइन पढ़ाई करते वक्त फटने से छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल छात्र शासन द्वारा आन-लाइन क्लास आदेश के तहत अपने जियो के मोबाइल से पढाई कर रहा था तभी अचानक उसके मोबाइल मे विस्फोट होने से उसके चेहरे एवं आंखों में चोट आई है डायल 100 द्वारा सूचना मिलने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केसली में भर्ती कराया गया जहा उसका स्वास्थ्य स्थिर बताया जा रहा है ।