HOSANGABAD : मेरा गांव मेरा तीर्थ के अन्तर्गत सफाई अभियान चलाया।
भूमिका भास्कर संवाददाता बनखेडी (राजपाल यादव)- जनपद पंचायत के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बाचावानी मे समाजसेवीयो ने ग्राम में साफ सफाई अभियान चलाया गया मेन बाजार में यात्री प्रतिक्षालय पिपरिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक ठाकुर दास नागंवशी के द्वारा प्रदान किया गया यात्रियों की सुविधाओं के अनुसार लगवाया गया है उस के आसपास गंदगी का अम्वार लगा हुआ था तो इस समस्या को देखते हुये ग्राम के समाजसेवी धार्मिक व्यक्ति संतोष कुमार पटेल ने अपनी टीम के साथ मिलाकर बाजार में साफई अभियान कर कचंरा पन्नी कागज़ के दोना पत्तल आदि की सफाई व्यवस्था की गई जिसमें ग्राम के परमेश्वर बडकुर कैलाश कुमार पटेल और भी लोगों ने सहयोग कर अभियान को सफल बनाने में योगदान दिया।