कांग्रेस ने बोर्ड परीक्षा में एस.सी / एस.टी के छात्रों की परीक्षा फीस में छूट दिए जाने की उठाई मांग।
दी आंदोलन की चेतावनी, 26 नवंबर संविधान दिवस से होगी आंदोलन की शुरुआत।
बाबा साहब डॉ. अंबेडकर के बताए मार्गो और सिद्धांतों के विपरीत कार्य कर रही है शिवराज सरकार…….. सुरेंद्र चौधरी
आशीष जैन सागर 7354469594 – मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार पर संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के बताए मार्ग और सिद्धांतों के विपरीत कार्य कर प्रदेश के लाखों अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं को शिक्षा से वंचित करने का आरोप लगाते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि मध्य प्रदेश की पूर्वर्ती कांग्रेस सरकार के समय से हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग के छात्रों की फीस में पूरी छूट दी जाती रही है किंतु भाजपा की शिवराज सरकार द्वारा परीक्षा फीस में दी जाने वाली छूट की राशि को माध्यमिक शिक्षा मंडल को न देकर उक्त वर्ग के छात्रों से पूरी फीस की वसूली की जा रही है। जो भाजपा के सबका साथ सबका विकास के दावों की पोल खोलता हैं। उन्होंने शिवराज सरकार की मांग करते हुए चेतावनी देते हुए कहा है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाई स्कूल / हायर सेकेंडरी परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग के छात्रों को पूर्व की भांति परीक्षा शुल्क में दी जाने वाली छूट पुनः दी जावे अन्यथा की स्थिति में कांग्रेस पार्टी 26 नवंबर संविधान दिवस के दिन से आंदोलन की शुरुआत करेगी जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व भाजपा सरकार का होगा।