ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के एसडीओ को लोकायुक्त ने किया ट्रेस, तालाब निर्माण में बिलो के भुगतान के लिए की थी रिश्वत की मांग।

राहुल उपाध्याय कटनी। लोकायुक्त जबलपुर के दल ने सोमवार दोपहर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के एसडीओ अजय कुमार सिंगौर को रिश्वत की प्रथम किश्त 50 हजार रुपये लेते लोकायुक्त ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया। एसडीओ ने रवि कुमार मिश्रा से बिलों के भुगतान की एवज में रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत रवि मिश्रा ने लोकायुक्त से की थी। माधव नगर गेट के सामने स्थित गोलू रेस्टोरेंट में जैसे ही एसडीओ रिश्वत की राशि लेने पहुँचे लोकायुक्त ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार नवीन तालाब निर्माण मगरधा में किए गए कार्यों के ₹5,00,000 रुपयों के बिलो के भुगतान के एवज में 1,25,000 रुपये की डिमांड प्रथम किस्त में 50 हजार रुपए लेते हुए अजय कुमार सिंगौर (61) निवासी सप्त ऋषि नगर विजयनगर जबलपुर को गिरफ्तार किया। लोकायुक्त की कार्यवाही देर तक चलती रही।
