राम कथा कलयुग का जीवन मंत्र – विपिन बिहारी।


भूमिका भास्कर संवाददाता सागर – राम कथा कलयुग में जीवन यापन का आदर्श चरित्र प्रस्तुत करती है राम नाम के लगातार उच्चारण से व्यक्ति आसानी से भव सागर की समस्त बाधाओं को पार कर लेता है यह बात निकटश्त ग्राम मैन पानी में आयोजित नौ दिवसीय रामकथा महोत्सव के पहले दिन बोलते हुए राष्ट्रीय संत पंडित श्री विपिन बिहारी ने कहीं।

इसके पूर्व पंचायत क्षेत्र में विशाल और भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें हाथी घोड़ों के साथ अखाड़ों और दलदल घोड़ी के नृत्य को काफी सराहा गया यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं के कलशों पर न्योछावर उतारी गई और घर-घर स्वागत किया गया।

मुख्य यजमान सरपंच श्रीमती बबीता मोती बाबा यादव ने रामचरितमानस धर्म ग्रंथ धारण कर पूजन किया साथी जी महाराज ने महर्षि वाल्मीकि जी की रामायण और गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित रामचरितमानस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे जन उपयोगी ग्रंथ बताते हुए कहा की राम-नाम स्मरण से त्रिदेव, पंचदेव के साथ ही सभी देवी देवताओं के पूजन का पुण्य फल प्राप्त होता है।

इस अवसर पर समाजसेवी दिनेंद्र पांडे ,पं.सुरेश प्यासी,भूपेंद्र सिंह (विशाल लॉज),श्रीमती ठाकुर,अमन यादव,भगवानदास,दीपक,टी.आर.यादव,सी.एल.यादव,देवांश पांडे ओर विशाल सिंह ठाकुर की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!