पंकज सिंघई बजरंग दल प्रखंड संयोजक एवं मुकेश ठाकुर गौरक्षा प्रमुख बनाये गए।

भूमिका भास्कर संवाददाता जबेरा – प्रांत संयोजक बजरंग दल राव उदय प्रताप सिंह की उपस्थिति में बजरंगदल संयोजक पवन रजक एवं विहिप जिला मंत्री नरेंद्र जैन की की अनुशंसा पर बजरंग दल की जिला बैठक आयोजित की गई जिसके उपरांत कुछ प्रमुख दायित्वो की घोषणा की गई जिसमें पंकज कैलाश सिंघई को बजरंगदल प्रखंड जबेरा का संयोजक मुकेश ठाकुर को गौरक्षा प्रमुख जबेरा व निरंजन नामदेव जी को बल उपासना प्रमुख घोषित किया गया।
