बस और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार की मौत, गुस्साये परिजनों ने अस्पताल के सामने लगाया जाम।

अतुल विश्वकर्मा बंडा। गुरूवार की सुबह करीब 12 बजे ग्राम जमुनिया के पास एक बस चालक लापरवाही पूर्वक बस चलाते हुए एक बाईक चालक को टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसकी जानकारी परिजनों को मिलने पर वह घायल को बंडा अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन मौके पर डयूटीरत डॉक्टर के न मिलने पर घायल को समय से इलाज नहीं मिल पाया जिससे उसकी मौत हो गई। जिसके बाद गुस्साये परिजनों ने अस्पताल के सामने चक्का लगा दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार बंडा निवासी अरूण कुमार जैन बाईक से बंडा से ग्राम पापेट जा रहे थे। ग्राम जमुनिया के पास बस क्रमांक एमपी 15 पीए 0492 ने बाईक चालक को टक्कर मार दी जिससे बाईक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी परिजनों को मिलने के बाद वह घायल को लेकर बंडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे जहां कोई डॉक्टर नहीं मिला जिसके बाद घायल ने अपना दम तोड़ दिया बाद में डॉ. मनकेले आये जिनकी परिजनो से बहस हो गई। परिजनों ने डॉ. द्वारा उनके साथ अभद्रता की गई।
परिजनों ने अस्पताल के बाहर शव रखकर लगा दिया जाम
गुस्साये परिजनों ने अस्पाल के बाहर स्ट्रेचर पर शव रखकर रोड जाम कर दिया और डॉक्टर के विरूद्व कार्रवाही करने की मांग करने लगे। इसके बाद मौके पर विधायक तरवर सिंह लोधी, एसडीएम शशि मिश्रा, एसडीओपी उमराव सिंह, थाना प्रभारी कमल सिंह पहुंचे। अधिकारियों द्वारा परिजनों को समझाइस और आश्वासन दिया गया लेकिन परिजन हटने को तैयार नहीं हुए। इसके बाद अपर कलेक्टर अखिलेश जैन और एडीशनल एसपी विक्रम सिंह पहुंचे और परिजनों से चर्चा की काफी देर चर्चा के बाद परिजनों ने लिखित आवेदन दिया जिसमें डॉक्टर पर कार्रवाही, मृतक परिवार को आर्थिक सहायता, अस्पताल की व्यवस्थाए बढ़ाई जायें इसकी मांग की। जिसके बाद परिजनों ने जाम समाप्त कर दिया। करीब चार घंटे चले जाम में वाहनों की लंबी कतार लग गई।
इनका कहना है।
चर्चा में जानकारी मिली है कि यहां स्वास्थ्य और यातायात की समस्या है। डयूटीरत डॉ मनकेले का रवैया संवेदनशील नहीं था। प्रारंभिक रूप में यह देखने में आ रहा है कि डॉ. के प्रति असंतोष है इसलिए कलेक्टर महोदय से चर्चा करके उनकों यहा से स्थानांतरित किया जायेगा एवं शोकाज नोटिस देकर संबंधित से जवाब लेकर कार्रवाही की जायेगी। पीडि़त परिजनों के लिए सहायता राशि की मांग की गई है उसके लिए विधिवत प्रस्ताव तैयार करवा कर उपर प्रेषित किया जायेगा।
अखिलेश जैन,अपर कलेक्टर सागर

गुस्साये परिजनों ने अस्पताल के सामने लगाया जाम।