राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर ग्राहक जागरूकता का अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत सागर ने किया आयोजन
भूमिका भास्कर संवाददाता सागर – अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत सागर इकाई ने राष्ट्रीय ग्राहक दिवस पर ग्राहक जागरूकता पर कार्यक्रम आयोजित किया। ग्राहक के अधिकार और जागरूक सामाजिक-आर्थिक उपभोक्ताओं को कैसे जानकारी होनी चाहिए इस पर विशिष्ट अतिथि श्रीमति डा स्वाति श्रीवास्तव ने उपभोक्ता के अधिकार और सभी आमजन में यह जानकारी कैसे पहुंचे पर अपनी बात रखी। अतिथि श्री सीताराम पाठक जी ने पेट्रोल,गैस वा बिजली के बिल तथा बिलों में मिलनें वाली जानकारी पर व्यक्तव्य दिया।सचिव डा नलिन जैन ने बताया कि सभी आमजन ग्राहक होने के साथ-साथ अपने अधिकार को पहचाने तो सामाजिक जागरूकता से हम ज्यादा अधिकार पूर्ण जीवन गुजार सकते हैं। सागर इकाई के अध्यक्ष डा संदीप श्रीवास्तव ने ग्राहक के अधिकार और कर्तव्य पर बात रखी तथा भबिष्य में जागरूकता हेतु कार्यशाला का आयोजन करने की बात कहीं।कार्यक्रम में रितिक रैकवार,अनमोल वैद्य,सौरभ चौरसिया,सत्यम् रोहित,श्रृयांस चौबे,अर्पित पटेल,श्रीराम साहू गढाकोटा,अखलेश तिवारी,नरेन्द्र शर्मा,जय गौतम,प्रीति कुशवाहा,अत्मिका चौरसिया,सुमीत पांडे,खुशबू विट्ठल, संजय गुहा,उजियार सिंह आदि ने भागीदारी की। आयोजन में आये लोगों का आभार श्रृयांस चौबे ने व्यक्त किया।