ग्राम पंचायत बाजना में महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र का शुभारम्भ किया गया ।
भूमिका भास्कर संवाददाता बक्सवाहा – विकासखंड बकस्वाहा अंतर्गत ग्राम पंचायत बाजना में महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र का शुभारम्भ किया गया जिसमें सरपंच बाबूलाल पटेल उपसरपंच-प्रमोद जैन सचिव- जगदीश प्रसाद शुक्ला रोजगार सहायक- महेंद्र शुक्ला पूर्वसरपंच सुरेश चंद्र जैन सेवा सहकारी समिति के सेल्समेन-राजेश कुमार तिवारी एडवोकेट-विनोद शुक्ला सेल्समेन-नोनेलाल लोधी पुरोहित-गौरव तिवारी पत्रकार-सत्यनारायण खरे ,नीरज चौबे मेडीकल स्टोर संचालक राजेश राय, आनंद जैन,जितेंद्र पटेरिया,दसई राय ,बबलू यादव सहित गणमान्य नागरिक तथा केंद्र संचालक -प्रमोद कुमार तिवारी और सहयोगी प्रकाश पटेल की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुई तत्पश्चात दीप प्रज्वलित कर माँ सरस्वती को माल्यार्पण कर की गई तथा राष्ट्र पिता को माल्यार्पण कर उनके संकल्प को याद किया गया फिर केंद्र संचालक प्रमोद तिवारी ने सभी लोगो को इस योजना से अवगत कराया कि इस योजना का मूल उद्देश्य यही है की शासन की जन लोककल्यानकारी योजनाओ तथा सेवाओ को आम जनता तक सहज रूप से पहुचना कार्यक्रम के समापन के बाद सभी नागरिकों को शुल्पाहार वितरित किया गया,बाजना से एमपी न्यूज 24 के लिए सत्यनारायण खरे की रिपोर्ट!!______सत्यनारायण खरे संवाददाता!!*