बजरंग अखाड़ा देवरी द्वारा पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से विशाल साइकिल रैली का किया आयोजन

प्रवीण पाठक देवरीकलाँ :-बजरंग अखाड़ा देवरी द्वारा पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से विशाल साइकिल रैली का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं ने बच्चों ने बड़े बुजुर्गों ने बढ़ चढ़कर साइकिल रैली में हिस्सा लिया, लगभग रैली में 1000 साइकिल रही, साइकिल रैली का शुभारंभ बजरंग अखाड़ा संरक्षक मयंक चौरसिया पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सांसद प्रतिनिधि द्वारा किया गया, साइकिल रैली शिशु मंदिर बजरंग अखाड़ा प्रांगण से नगर के विभिन्न मार्ग पुरानी नगर पालिका से पटेल वार्ड से होते हुए बस स्टैंड बस सिविल लाइन से कासखेड़ा मोहल्ला होते हुए बाजार वार्ड से वापस बजरंग अखाड़ा प्रांगण पहुंची, इस अवसर पर विशाल साइकिल रैली कार्यक्रम के संयोजक नारायण पटेल अविनाश खत्री द्वारा रैली का संचालन किया गया, इस कार्यक्रम में मिथिलेश ब्रह्मपुरिया, गौरी शंकर पटेल, बालमुकुंद पाराशर, रमेश चौरसिया, अलकेश जैन जी संतोष यादव रविंद्र सेन सम्मिलित हुए, तथा बजरंग अखाड़ा के कार्यकर्ता संभव जैन जी संजीव सोनी जी दीपक खत्री संजू तिवारी जी सचिन हल्बी जी अनिकेत सेन निखिल पटेल अरुण घोसी वैभव खत्री राजा घोसी देवांश पाराशर सोनू शर्मा सोनू सेन वीरू विलथरे ओम चौरसिया उपस्थित रहे, कार्यक्रम का आभार व्यक्त सुनील विलथरे जी द्वारा किया गया।
