संगठन में अनुशासनहीनता के चलते भाकियु अम्बावता ने मुजफ्फरनगर जिले की कमेटी भंग की।
मो.आरिश मुजफ्फरनगर
भारतीय किसान यूनियन अंबावता के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रिशिपाल अंमबावता ज़ी की सहमति से मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम ने संगठन को मजबूत करने हेतु एवं मुजफ्फरनगर में मजबूती से भाकियू अंबावता को चलाने के लिए निर्णय लिया है और कुछ पदाधिकारी संगठन में अनुशासनहीनता को बढ़ावा दे रहे हैं संगठन के फ्लेक्स का गलत प्रयोग कर रहे हैं इसीलिए भारतीय किसान यूनियन अंबावता मुजफ्फरनगर जिले की कमेटी भंग की जाती है और सभी कार्य कर्ताओं को यह हिदायत भी दी जाती है के आज से लेकर अग्रिम आदेश तक संगठन का कोई भी कार्य करता अपने पद का प्रयोग नहीं करेगा नई कमेटी बनाई जाएगी जिसमें जो बड़ी जिम्मेदारी से पद की गरिमा को रखते हुए अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे उन्हीं को पदाधिकारी की कमान सौंपी जाएगी
मुजफ्फरनगर में भाकियू अंबावता के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम जल्दी ही संगठन की ब्लाक वाइज बैठक लेंगे उसके बाद ही कार्य कारणी कगठित की जाएगी
यह तीनों पदाधिकारी अपने पद पर कार्यरत हैं
1- महानगर अध्यक्ष जीशान सिद्दीकी
2-पुरकाजी ब्लॉक अध्यक्ष सालिम त्यागी
3-खतौली नगर अध्यक्ष शमीम खान