सब इंस्पेक्टर संजय राणा ने दधेडू चौकी को किया सैनिटाइजेशन।
मो. आरिशचरथावल:- कोरोना संक्रमण के बढ़ते चरथावल थाना क्षेत्र के दधेडू चौकी प्रभारी संजय राणा ने स्वयं चौकी और वाहनों को किया सैनिटाइजेशन। सब इंस्पेक्टर संजय राणा ने चौकी को सैनिटाइजेशन करने की खुद उठाई जहमत। सब इंस्पेक्टर संजय राणा ने क्षेत्रवासियों से एनाउंसमेंट के द्वारा की अपील कहा मास्क आवश्यक लगाए, समय समय पर हाथो को सेनेटराइज़ या साबुन से धोए, बिना वजह घर से बाहर ना निकले और 2 गज की दूरी बनाए रखें।